गजब गजब का मैया सिंगार

गजब गजब का मैया सिंगार है तुम्हारा [2]
यही छवि देखन को मैया आओ मैं दोबारा,
गजब गजब----[1]
लाल लाल मां सोहे तन पे लाल चुनरिया,
चम चम-चम चम चमके गोटा जड़ी चुनरिया
हीरा जड़ी नथनिया और रूप तेरा सँवारा,
गजब गजब----[2]
सर पर तेरे सोहे मां फूलों का गजरा,
नैन की शोभा में है मैया तेरा कजरा
जो देखे तेरी मोहनी मूरत हो जाए दास तुम्हारा,
गजब गजब----[3]
तेरी बेटी हूं मां तू ही मेरी माता,
तीन लोक कल्याणी तू ही भाग्य विधाता,
मेरा भाग्य सवारों मैया दे दो मुझे सहारा,

गजब गजब का मैया सिंगार है तुम्हारा[2]
यही छवि देखन को मैया आओ मैं दोबारा