गजब गजब का मैया सिंगार है तुम्हारा [2]
यही छवि देखन को मैया आओ मैं दोबारा,
गजब गजब----[1]
लाल लाल मां सोहे तन पे लाल चुनरिया,
चम चम-चम चम चमके गोटा जड़ी चुनरिया
हीरा जड़ी नथनिया और रूप तेरा सँवारा,
गजब गजब----[2]
सर पर तेरे सोहे मां फूलों का गजरा,
नैन की शोभा में है मैया तेरा कजरा
जो देखे तेरी मोहनी मूरत हो जाए दास तुम्हारा,
गजब गजब----[3]
तेरी बेटी हूं मां तू ही मेरी माता,
तीन लोक कल्याणी तू ही भाग्य विधाता,
मेरा भाग्य सवारों मैया दे दो मुझे सहारा,
यही छवि देखन को मैया आओ मैं दोबारा,
गजब गजब----[1]
लाल लाल मां सोहे तन पे लाल चुनरिया,
चम चम-चम चम चमके गोटा जड़ी चुनरिया
हीरा जड़ी नथनिया और रूप तेरा सँवारा,
गजब गजब----[2]
सर पर तेरे सोहे मां फूलों का गजरा,
नैन की शोभा में है मैया तेरा कजरा
जो देखे तेरी मोहनी मूरत हो जाए दास तुम्हारा,
गजब गजब----[3]
तेरी बेटी हूं मां तू ही मेरी माता,
तीन लोक कल्याणी तू ही भाग्य विधाता,
मेरा भाग्य सवारों मैया दे दो मुझे सहारा,
गजब गजब का मैया सिंगार है तुम्हारा[2]
यही छवि देखन को मैया आओ मैं दोबारा